राजनीति: राजा-महाराजाओं सबंधी राहुल के बयान से कांग्रेस की मानसिकता उजागर सीआर पाटिल
नई दिल्ली, 28 जनवरी(आईएएनएस)। राहुल गांधी के राजा-महाराजा सबंधी बयान पर भाजपा सांसद सीआर पाटिल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। पाटिल ने कहा कि उनके इस बयान से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी संकट में है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अपने एक चुनावी भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि आजादी के पहले राजा-महाराजा दलितों, आदिवासियों, गरीबों आदि का शोषण करते थे। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद इस शोषणचक्र को खत्म किया। राहुल के इस बयान से विवाद छिड़ गया है।
भाजपा सांसद सीआर पाटिल ने कहा कि राजा-महाराजाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी कर राहुल गांधी ने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर कर दिया है। इसीलिए उन लोगों ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली। पाटिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से जमीन हड़पने का काम कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2024 3:02 PM IST