अपराध: फरीदाबाद में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस) फरीदाबाद में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक मरीज की जान चली गई। मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार के दौरान कोताही बरतने का आरोप लगाया है।
चतर सिंह (38) को उपचार के लिए फरीदाबाद स्थित पवन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके किडनी और लिवर में खराबी थी।
परिजनों का आरोप है कि मरीज को समय पर ब्लड नहीं दिया गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों का अस्पताल प्रशासन से सवाल है कि पांच यूनिट ब्लड उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भी आखिर मरीज को समय पर ब्लड क्यों नहीं चढ़ाया गया?
परिजनों का कहना है कि अगर मरीज को समय पर ब्लड चढ़ा दिया गया होता, तो उनकी जान बच जाती।
डॉक्टर इमरान ने बताया कि मरीज को साढ़े पांच बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों ने हमें बताया कि मरीज क्रोनिक एल्कोहोलिक है और उसके मुंह से भी ब्लड आ रहा है।
डॉक्टर ने बताया कि परिजनों द्वारा मुहैया कराए गए ब्लड को साफ करने में दो घंटे का समय लगता है, ऐसे में मरीज को इसे समय पर चढ़ाना मुश्किल था। ऐसे में परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 5:07 PM IST