अंतरराष्ट्रीय: पहली तिमाही में चीन में सामाजिक रसद में बढ़ोतरी
बीजिंग, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल की पहली तिमाही में चीन में रसद संचालन लगातार बहाल हुआ है। कुल सामाजिक रसद की वृद्धि दर बढ़ी और संचालन स्थिर बना रहा। चीनी रसद और खरीद संघ ने सोमवार को इस साल की पहली तिमाही में रसद संचालन डेटा जारी किया।
आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में चीन में कुल सामाजिक रसद 880 खरब युआन (10,125 खरब रुपये) रही, जिसकी वृद्धि दर पिछले साल की इसी अवधि से 5.9 प्रतिशत अधिक है। कुल सामाजिक रसद की संरचना से देखा जाए, तो औद्योगिक उत्पाद रसद का अनुपात करीब 90 फीसदी रहा।
इससे ज़ाहिर है कि उत्पादन क्षेत्र में रसद की समर्थन की भूमिका फिर भी मज़बूत है। इस साल की पहली तिमाही में औद्योगिक उत्पाद रसद की वृद्धि दर वर्ष 2023 की समान अवधि से 6 प्रतिशत अधिक है।
संबंधित नीतियों के प्रोत्साहन में तकनीकी परिवर्तन से जुड़े कंप्यूटर संचार और सेमीकंडक्टर विनिर्माण आदि क्षेत्रों में रसद की मांग बढ़ी। इससे ज़ाहिर है कि औद्योगिक उन्नयन से संबंधित नवीन गतिज ऊर्जा के क्षेत्र में रसद का तेज़ विकास हुआ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 5:20 PM IST