राजनीति: बाराबंकी भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने नामांकन के दिन किया शक्ति प्रदर्शन
बाराबंकी, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। धूम-धाम के साथ बीजेपी प्रत्याशी राजरानी रावत सोमवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल सहित सभी विधायक मौजूद थे।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "इस चुनाव में हमें सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से करने वाले लोगों को कड़ा सबक सिखाना है। ये ऐसे लोग हैं, जो 500 किमी दूर फातिहा पढ़ आते हैं, मगर रामजी के दर्शन करने नहीं पहुंच पाते।"
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “एक-एक वोट कीमती है। सिर्फ एक वोट की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार नहीं बन पाई थी, जिसका नतीजा हुआ कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान पूरे देश को भ्रष्टाचार में डुबोकर रख दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “बाराबंकी अयोध्या के बेहद करीब है, इसलिए यहां से हमें सर्वाधिक वोटों से जीतना है।”
उन्होंने सपा पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब कांवड़ यात्रियों पर हमले नहीं होते, बल्कि उन पर फूल बरसाए जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 6:10 PM IST