राष्ट्रीय: उत्तराखंड स्वास्थ विभाग डेंगू और चिकिनगुनिया के खतरे को लेकर हुआ अलर्ट, सचिव स्वास्थ्य ने जारी की एडवाइजरी

उत्तराखंड  स्वास्थ विभाग डेंगू और चिकिनगुनिया के खतरे को लेकर हुआ अलर्ट, सचिव स्वास्थ्य ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम में अब डेंगू और चिकिनगुनिया का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए अब स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। डेंगू और चिकिनगुनिया के खतरे को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों को डेंगू वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है।

देहरादून, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम में अब डेंगू और चिकिनगुनिया का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए अब स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। डेंगू और चिकिनगुनिया के खतरे को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों को डेंगू वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। शहरी निकायों के माध्यम से वार्डों में फॉगिंग की जाए। गाइडलाइन में सभी जिलों को डेंगू और चिकनगुनिया रोग की रोकथाम व बचाव के लिए ब्लाक वायरस सूक्ष्म योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में जुलाई से नवंबर तक डेंगू वायरस के पनपने का समय रहता है। कूलर, फूलदान, गमले, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर, एकत्रित कबाड़ में पानी जमा होने से डेंगू का लार्वा पनपता है, जिसके लिए जरूरी है कि स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन में निर्देश दिए कि सभी नगर निगम व निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं। लार्वा समाप्त करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, आशा कार्यकर्ता व संबंधित विभाग की टीम बनाकर कार्रवाई करें। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नामित करें। डेंगू रोगियों की जांच के साथ प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2024 5:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story