राजनीति: ‘यह डूबती हुई नाव है, जो चढ़ेगा वो डूबेगा’, गिरिराज का कांग्रेस पर तीखा हमला
बेगूसराय, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी बहादुर शाह जफर की तरह मुगलिया सल्तनत की अंतिम कड़ी है। कांग्रेस पार्टी परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस पार्टी के अंदर जो उनका संविधान है, उसमें संविधान नाम की कोई चीज नहीं है, पार्टी के नेता राहुल गांधी की उलजुलूल बातों को रख रहे हैं।”
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कांग्रेस डूबती हुई नाव है। मुझे तो आश्चर्य है कि कुछ लोग डूबते हुए नाव पर चढ़ गए हैं, तो अब उन्हें डूबना ही है। वहीं, देखिए आजादी के बाद से ही सनातन धार्मिक स्थलों को, सनातन धार्मिक स्थलों पर, सनातन धार्मिक स्थलों से ऐसा दुर्व्यवहार किया गया कि इन्हें राज्यों में इनके ऊपर ट्रस्ट बनाया गया।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 12:58 PM IST