अपराध: बिना ओटीपी के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर उड़ाए करीब दो लाख रुपए
बूंदी, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के बूंदी में एक शख्स के दो बैंक खातों से दो लाख रूपए क्रेडिट कार्ड के जरिए निकाल लिए गए। ये पैसे किसने निकाले, कैसे निकाले, ठगी का शिकार हुए शख्स के लिए यह सवाल अभी-भी अबूझ पहेली बना हुआ है। हालांकि, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है।
पीड़ित की पहचान लिपिक देवरियां निवासी आनन्दराम मीना के रूप में हुई है।
पीड़ित ने बताया, “एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड थे। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 84 हजार 153 रुपए और बैंक ऑफ बड़ौदा से 12 हजार 117 रुपए के ऑनलाईन ट्रांजैक्शन कर निकाले गए हैं। एसबीआई से 21 बार और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से 3 बार ट्रांजैक्शन किए गए। इसमें साउथ बिहार पावर लिमिटेड व मोबाइल रिचार्ज किए गए। यह सब ट्रांजैक्शन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच हुए। इस संबंध में उनके पास न तो कोई मैसेज आया और न ही कोई ओटीपी आया।”
बता दें, आनन्दराम राजकीय विद्यालय मे लिपिक सेवा मे कार्यरत हैं। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर केशोरायपाटन उपखंड क्षेत्र में होने से उन्हें इसका पता नहीं चला। चुनाव के बाद खाते को चेक करने के बाद पता चला कि किसी ने उनके बैंक खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत फौरन पुलिस से की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 1:17 PM IST