राजनीति: ‘हाथ’ का साथ छोड़ दलवीर गोल्डी ने थामा ‘आप’ का दामन, सीएम मान के खिलाफ भी लड़ चुके हैं चुनाव
चंडीगढ़, 1 मई (आईएएनएस)। पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। संगरूर के धुरी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार दलवीर गोल्डी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
2022 के संगरूर उपचुनाव में दलवीर गोल्डी कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी की जगह सुखपाल सिंह खेरा को चुनावी मैदान में उतारा, जिससे गोल्डी नाराज थे।
अपनी इसी नाराजगी के चलते बुधवार को उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में 'आप' का दामन थाम लिया। सीएम मान ने उन्हें आप की सदस्यता ग्रहण कराई।
बता दें, गोल्डी सीएम मान के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। 2022 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ‘आप’ के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
इसके बाद, 2022 के उपचुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
वहीं, दलवीर गोल्डी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रेस वार्ता में सीएम मान ने कहा, “पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है। गोल्डी जब धूरी से विधायक थे, तब मैं सांसद था, तब मैंने इनसे कहा था कि कभी झिझक मत करना।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 12:46 PM IST