धर्म: चारधाम यात्रा को लेकर सभी चेकपोस्ट पर पीआरडी जवान तैनात

चारधाम यात्रा को लेकर सभी चेकपोस्ट पर पीआरडी जवान तैनात
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। परिवहन विभाग ने यात्रा के लिए एक चेकपोस्ट को बदल दिया है। बुधवार से सभी चेकपोस्ट पर पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है।

देहरादून, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। परिवहन विभाग ने यात्रा के लिए एक चेकपोस्ट को बदल दिया है। बुधवार से सभी चेकपोस्ट पर पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है।

परिवहन मुख्यालय ने जिन विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, वह 8 मई से तैनात हो जाएंगे। परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने यात्रा चेकपोस्ट के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी का आदेश जारी किया है। इसके तहत 8 से 18 मई का एक रोस्टर है, जबकि दूसरा रोस्टर 19 से 29 मई तक चलेगा।

इस बार परिवहन विभाग ने डामटा चेकपोस्ट को हटाकर विकासनगर-यमुना पुल मार्ग पर बाड़वाला को नया चेकपोस्ट बनाया है। इसके साथ ही भद्रकाली, तपोवन, कुठालगेट, सोनप्रयाग चेकपोस्ट पर भी कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को वाजिब कारण के बिना छुट्टी नहीं मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story