लोकसभा चुनाव 2024: ‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह

‘चलिए कांग्रेस ने किसी को तो उतारा’, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को उतारे जाने पर बोले राव इंद्रजीत सिंह
गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है।

गुरुग्राम, 1 मई (आईएएनएस)। गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने इस पर तंज कसा है।

उन्होंने राज बब्बर के बाहरी होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो हरियाणा के नहीं हैं, तो ऐसे में उनके बाहरी होने का मुद्दा तो उठता ही है।“

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने देर से ही सही, लेकिन हमारे खिलाफ कोई उम्मीदवार तो उतारा। अब तक तो पता ही नहीं था कि पार्टी किसे उतारने जा रही है?“

मीडिया से बातचीत के दौरान राव इंद्रजीत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस द्वारा गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारे जाने से नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नतीजे पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हैं। इस बार हम सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का परचम लहराने जा रहे हैं।“

राव इंद्रजीत सिंह गांव कसोला पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया।

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सियासी मुकाबला दिलचस्प बनता जा रहा है। बीजेपी ने जहां इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने काफी विचार-विमर्श के बाद अभिनेता से नेता बने राज बब्बर पर दांव लगाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story