अपराध: रवि काना और काजल झा को सेफ हाउस में ले जाकर पुलिस पूछ रही सवाल, जब्त डायरी में भी कई राज

रवि काना और काजल झा को सेफ हाउस में ले जाकर पुलिस पूछ रही सवाल, जब्त डायरी में भी कई राज
स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा को बुधवार से पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। दोनों की रिमांड 6 मई तक रहेगी। इस दौरान पुलिस रवि काना से कई सवाल पूछेगी और उनसे जुड़े सबूत भी जुटाएगी।

नोएडा, 1 मई (आईएएनएस)। स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा को बुधवार से पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। दोनों की रिमांड 6 मई तक रहेगी। इस दौरान पुलिस रवि काना से कई सवाल पूछेगी और उनसे जुड़े सबूत भी जुटाएगी।

रवि काना से मिली एक डायरी में भी पुलिस को कई ट्रांजैक्शन और कई रसूखदारों के नाम मिले हैं। रवि का बयान लेने के साथ-साथ पुलिस डायरी से उसका मिलान भी करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो रवि काना ने बीते कुछ ही सालों में अपने सरिया चोरी के कारोबार को बहुत व्यापक स्तर तक पहुंचाकर स्क्रैप माफिया बनने तक का सफर तय किया है।

इस दौरान उसे राजनीतिक और अधिकारियों का संरक्षण भी मिलता रहा है। माना जा रहा है कि रवि काना ने बहुत कम समय में ही कई सौ करोड़ का कारोबार खड़ा कर लिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो रवि काना से उसकी शुरुआत के सफर से लेकर अब तक उसके साथ किन-किन लोगों के नाम जुड़े हैं, इसको लेकर पूछताछ की जाएगी।

इसके साथ ही उसके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में भी पूछताछ होगी। रवि काना की डायरी में मिले करोड़ों के ट्रांजैक्शन को लेकर भी सवाल किए जाएंगे।

बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा को थाईलैंड से प्रत्यर्पण होने के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया था। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी। मंगलवार को कोर्ट ने रवि काना और काजल झा की पांच दिनों की रिमांड नोएडा पुलिस को दी थी। पुलिस को 1 से 6 मई तक की रिमांड मिली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story