आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: कारोबारी के बेटे के अपहरण का सीसीटीवी आया सामने, एक युवती भी आई नजर
ग्रेटर नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर इलाके में एक कारोबारी के बेटे का बुधवार दोपहर में अपहरण हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग उसे कार में बिठाकर जबरन ले जा रहे हैं। हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि लड़का अपनी मर्जी से इन लोगों के साथ गया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर क्षेत्र में शिवा ढाबा है। ढाबा के मालिक के 15 वर्षीय बेटे का बुधवार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपहरण करने के दौरान एक युवती ने एक तरफ से लड़के को कवर किया, जबकि दूसरी तरफ से दो अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर कार में बैठा लिया।
घटना के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि कारोबारी का नाबालिग बेटा अपनी मर्जी से गया है। उसको सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर कार को ट्रेस कर उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ-साथ मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अन्य सीसीटीवी को भी चेक कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़का उन लोगों को जानता है जिन्होंने उसका अपहरण किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2024 10:03 AM IST