आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: उज्जैन के आश्रम में बच्चों से कुकर्म का दूसरा आरोपी भी हिरासत में

उज्जैन के आश्रम में बच्चों से कुकर्म का दूसरा आरोपी भी हिरासत में
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के दंडी सेवा आश्रम के गुरुकुल में बच्चों से कुकर्म करने के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

उज्जैन, 2 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के दंडी सेवा आश्रम के गुरुकुल में बच्चों से कुकर्म करने के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बड़नगर रोड पर स्थित दंडी सेवा आश्रम के गुरुकुल में बच्चों के साथ हुए कुकर्म के दूसरे आरोपी सेवादार अजय ठाकुर को सीहोर जिले के आष्टा से पुलिस ने हिरासत में लिया है।

एक अन्य आरोपी आचार्य राहुल शर्मा बुधवार को ही पुलिस की गिरफ़्त में आ गया था।

ज्ञात हो कि दंडी सेवा आश्रम में संचालित गुरुकुल के तीन बच्चों ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आचार्य और सेवादार दोनों के खिलाफ अलग-अलग तीन केस दर्ज किए गए थे।

पुलिस ने इस मामले में आचार्य राहुल शर्मा को बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था और देर रात को सेवादार अजय ठाकुर को सीहोर जिले के आष्टा से हिरासत में लिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 May 2024 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story