राजनीति: उमेश कुशवाहा का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है
पटना, 2 मई (आईएएनएस)। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को करिश्माई बताया।
उन्होंने ये बातें गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
बीते दिनों तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि आखिर नीतीश कुमार आरक्षण पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं?
उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी के इस आरोप पर कहा, “नीतीश कुमार ही वो नेता हैं, जिन्होंने जातिगत जनगणना कराने के अपने विचार को मूर्त रूप दिया और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला किया।“
उन्होंने कहा, “अब इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं।“
उन्होंने आगे कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की ही देन है कि निचले तबके के लोगों को भी आरक्षण मिल रहा है। दबे-कुचले और शोषित वर्गों के बीच भी विकास पहुंच रहा है, जो लोग पहले मुख्यधारा से भटक गए थे, उन्हें भी आरक्षण मिल रहा है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2024 2:09 PM IST