लोकसभा चुनाव 2024: रायबरेली से गांधी परिवार के अंतिम बादशाह होंगे राहुल गिरिराज सिंह

रायबरेली से गांधी परिवार के अंतिम बादशाह होंगे राहुल  गिरिराज सिंह
राहुल गांधी के अमेठी के बदले रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

पटना, 3 मई (आईएएनएस)। राहुल गांधी के अमेठी के बदले रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि राहुल गांधी रायबरेली से गांधी परिवार के अंतिम बादशाह होंगे। गांधी परिवार जहां से हारता है, वहां फिर दोबारा नहीं जाता। राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे।

जिस तरह बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली से राहुल गांधी अंतिम बादशाह हैं।

वहीं जदयू ने भी राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसा है। बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने से इंकार कर कांग्रेस की उम्मीद पर पानी फेर दिया। राहुल गांधी भी स्मृति ईरानी से सामना करने को तैयार नहीं हैं।

राहुल गांधी को दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ रहा है। कांग्रेस राजनीतिक जमीन खोती जा रही है। कांग्रेस भले राष्ट्रीय पार्टी का दंभ भर ले लेकिन, स्थिति क्षेत्रीय पार्टी जैसी है। कांग्रेस रसातल की ओर जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story