राजनीति: ‘इन दो लड़कों की जोड़ी’, संभल में सीएम योगी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर हमला
संभल, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और सपा का गठबंधन कुछ इस तरह से है, जैसे किसी अनाड़ी के हाथ में कोई ट्रैक्टर दे दिया जाए और कहा जाए कि चला लो, तो वो किसी के ऊपर भी चढ़ा देगा, यह स्थिति है इन लोगों की।“
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “ये लोग माफिया और अपराधियों को गले का हार बनाते हैं। उनका महिमामंडन करते हैं। संतों को प्रताड़ित करते हैं। बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं। आज आप देख पा रहे होंगे कि बेटी और व्यापारी दोनों ही सुरक्षित हैं।“
इसके साथ ही सीएम योगी ने आरक्षण को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।
सीएम योगी ने कहा, “सपा और कांग्रेस का गठबंधन कहता है कि वो अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण को काटकर मुस्लिम को दे देंगे। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। धर्म ही भारत के विभाजन का आधार बना था और स्वतंत्र भारत धर्म के आधार पर आरक्षण को स्वीकार नहीं कर सकता। फिर कांग्रेस और सपा के लोग क्या चाहते हैं? क्या वो देश का फिर से विभाजन चाहते हैं। ये लोग किस आधार पर लड़ाने का कार्य कर रहे हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा, “ये लोग जातीय जनगणना की वकालत करते हैं, ताकि जातियों के आधार पर अलग-अलग समूह बना सकें। फिर इन जातियों को आपस में लड़ाएंगे और कहेंगे तुम आपस में झगड़े से निपटो, तब तक इस आरक्षण का लाभ मुस्लिम को दे देते हैं।“
बीते दिनों एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद दलितों को मिलने वाले आरक्षण मुस्लिम को दे देगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, दलितों को मिलने वाले आरक्षण मुसलमानों को नहीं लेने दूंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 4:37 PM IST