अपराध: फर्जी ट्रैवल कंपनी के जरिए विदेश में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा, 3 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने फर्जी ट्रैवल कंपनी खोलकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा, दिल्ली और यूपी में ठगी कर चुके हैं।
सेक्टर-49 थाना पुलिस ने अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेंद्र और रोहित ओबरॉय को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 104 पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, 4 फर्जी मुहर, 31 फर्जी वीजा, 36 फर्जी वर्किंग कॉन्ट्रैक्ट और आई-20 कार बरामद की गई। इशाक युनूस गैंग का सरगना है। वह पिछले छह सालों से ठगी कर रहा है।
गिरोह जॉर्डन, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों में नौकरी के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी ठगी करने के बाद ऑफिस बंद करके फरार हो जाते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 7:56 PM IST