अपराध: नोएडा का बहुचर्चित जीएसटी कांड मेरठ ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर
नोएडा, 3 मई (आईएएनएस)। नोएडा का बहुचर्चित जीएसटी फ्रॉड कांड मेरठ के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) को ट्रांसफर हो गया है। 15,000 करोड़ से ज्यादा के इस जीएसटी फ्रॉड में 2,660 फर्जी कंपनियों की मिलीभगत सामने आई है। इस मामले में 41 गिरफ्तारियां और करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त हो चुकी है।
सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि बिना डीजी मुख्यालय और नोएडा पुलिस को इस कड़ी में शामिल करते हुए मामले की तहकीकात अब मेरठ के ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दी गई है। इसमें ना तो नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को कोई पत्राचार किया गया और ना ही डीजी मुख्यालय लखनऊ को कड़ी में रखा गया है।
इस केस में नोएडा पुलिस के ज्वॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय एसआईटी भी गठित हो चुकी थी। इस एसआईटी में आईपीएस और पीपीएस अफसर शामिल थे। अब तक मामले में 41 गिरफ्तारी हो चुकी है और 35 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की गई है।
इस जीएसटी फ्रॉड में अब तक 5 आरोपी की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक कुल 50 आरोपी अभी तक चिन्हित किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच को आरोपी पक्ष की मांग पर ट्रांसफर किया गया है। इस जीएसटी फ्रॉड में अरबों रुपए कमाने वाले कई बड़े रसूखदार लिप्त पाए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 8:15 PM IST