आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली। राहगीरों की सूचना पर जीआरपी व थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अलीगढ़, 4 मई (आईएएनएस)। अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली। राहगीरों की सूचना पर जीआरपी व थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक कांस्टेबल शिवम राणा बागपत का निवासी था। वह साल 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था।

महानगर के छर्रा बसअड्डा पुल के नजदीक गांधीपार्क थाने में तैनात शिवम राणा (26) ने शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुरकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

इस घटना पर सीओ आरके. सिसोदिया ने बताया कि आज जानकारी मिली कि थाना गांधी पार्क में नियुक्त पुलिसकर्मी शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने मौत हो गई। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2024 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story