अपराध: गाजियाबाद में युवक का मिला शव, लूट के बाद हत्या की आशंका
गाजियाबाद, 4 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन के राजेंद्र नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उसके घर से कुछ दूर पर बीती रात तकरीबन तीन बजे के करीब पुलिस को मिला।
विनय त्यागी नाम का यह शख्स टाटा स्टील में नेशनल बिजनेस हेड के पोस्ट पर काम करता था। जिस जगह उसका शव पड़ा हुआ था, वहां से उसका लैपटॉप, मोबाइल और पर्स गायब मिला।
इस वारदात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के बाद बदमाशों ने चाकू से गोदकर उस शख्स की हत्या की है। मिली जानकारी के मुताबिक, विनय त्यागी राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 निवासी हैं। बीती रात साढ़े 11 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिवार के लोग विनय की खोज में आसपास के इलाके में उसे ढूंढने निकले। इसी दौरान उसका शव सुबह तीन बजे घर से तीन किलोमीटर दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
शालीमार गार्डन के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाने को 4 मई की सुबह नरेंद्र मोहन अस्पताल से जानकारी मिली कि एक घायल शख्स को उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर आए थे, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि शव राजेंद्र नगर सेक्टर-5 थाना इलाके के शालीमार गार्डन के विनय त्यागी का है, जिसकी उम्र 40 साल थी।
पुलिस ने इसमें तीन टीमों का गठन किया है और सीसीटीवी के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी जुटाई रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 2:41 PM IST