लोकसभा चुनाव 2024: महाराणा प्रताप के अपमान के आरोपों पर डिंपल यादव ने दी सफाई
मैनपुरी, 5 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के अपमान करने के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यूपी में सपा इस बार बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।
अखिलेश यादव के रोड शो के बाद महाराणा प्रताप के अपमान के आरोपों पर उन्होंने कहा कि रोड शो के बाद भाजपा में कहीं न कहीं बौखलाहट है, इसलिए, इस तरह की साजिश की जा रही है। तोड़फोड़ किसने की और मारपीट किसने की, उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास भी है। किसी पर अन्याय नहीं होना चाहिए, अगर किसी पर अन्याय होता है तो हम लोग उसके खिलाफ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचारी और गुंडे-माफिया प्रवृत्ति के लोग हैं। यह पुरानी वाली भाजपा नहीं है, पार्टी 10 साल में बदल गई है। लोगों को समझाना पड़ेगा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2024 6:18 PM IST