अपराध: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से व्यापारी को मिली धमकी, पुलिस ने प्रैंक कॉल करने वाले को पकड़ा
नोएडा, 6 मई (आईएएनएस)। नोएडा में एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि उसने प्रैंक कॉल किया था।
धमकी नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन को मिली थी। ये मामला नोएडा के थाना फेज 1 का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष व्यापारी विपिन मल्हन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन पर धमकी मिली। आशंका जताई गई कि रंगदारी वसूलने के चक्कर में ये धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद से डरे व्यापारी को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने जब नंबर की जान शुरू की तो वह आरोपी तक पहुंच गए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेज 1 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि विपिन मल्हन नाम के एक व्यक्ति को फोन कर धमकी दी गई। मामला दर्ज करने के बाद जांच के लिए टीमों का गठन किया गया। जांच कर रही टीमों ने मनोहर लाल शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
मनोहर लाल शर्मा एक पिकअप गाड़ी चलाता है और उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने एक प्रैंक कॉल की थी। उसने बताया कि उसका ना तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध है और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी है।
जांच में पता चला कि अभियुक्त ने साइन बोर्ड पर लिखे विपिन मल्हन के ऑफिस का नंबर देखकर कॉल किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2024 11:24 AM IST