राजनीति: इंडिया गठबंधन अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को दे रहा क्लीन चिट शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विभिन्न मुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर शहजाद पूनावाला ने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अब तो यह स्पष्ट हो चुका है कि पूरे इंडिया अलायंस का हाथ पाकिस्तान के साथ है। अब ये लोग मोदी विरोध में उतरते हुए पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम करने लगे हैं। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि हेमंत करकरे को अजमल कसाब ने नहीं मारा, बल्कि उन्हें हिंदुओं ने मारा है और उज्जवल निक्कम उसे बचा रहे थे और अब पुंछ हमला, जिस पर पूरा देश गमगीन है, देश शोक मना रहा है, उस पर भी ये लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं। चन्नी जी कहते हैं, स्टंटबाजी है ये। तेजप्रताप यादव कहते हैं कि ये शहीद किसने करवाए? अब ये लोग वोट की खातिर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के लोग कुछ वोटों की खातिर देश की सेना का मनोबल तोड़ रहे हैं। कांग्रेस कई आतंकवादी संगठनों के बचाव में उतरी है। कभी पीएफआई के बचाव में उतरी तो कभी सिमी के बचाव में।“
बीजेपी प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “अब ये लोग लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए पाकिस्तान से दुआएं मांग रहे हैं। यह लगातार पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर कर रहे हैं। पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने पर उतारू हो चुके हैं। यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2024 1:45 PM IST