राजनीति: मुंगेर पहुंचे नीतीश कुमार ने की बाहुबली नेता अनंत सिंह की तारीफ
मुंगेर, 6 मई (आईएएनएस)। मुंगेर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैरोल पर बाहर आए अनंत सिंह की खूब तारीफ की।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान अनंत सिंह की पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनको पता है कि इनके पति से मेरे पुराने संबंध रहे हैं। अनंत सिंह की पत्नी हाल ही में राजद छोड़ जदयू में शामिल हुईं हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गए थे। अब इधर आ गए हैं। इनको मालूम है, उनके पति से हमारा संबंध पुराना है। इनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था। दो बार बीच में इधर-उधर हो गए।
मोकामा से चार बार विधायक रहे अनंत सिंह हाल ही में 14 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। अनंत सिंह राजद और जदयू दोनों ही दलों से विधायक रह चुके हैं। 2005 में पहली बार वो जदयू की टिकट पर विधायक बने थे। लेकिन, 2015 में किसी बात पर असहमति होने की वजह से उनका जदयू से मोहभंग हो गया था। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में वो राजद की टिकट पर चुनाव लड़े थे।
बता दें कि उनकी पत्नी नीलम देवी भी यहां से उपचुनाव में जीत का पताका फहरा चुकी हैं। हाल ही में उनकी पत्नी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुई हैं, जिसका खुद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में जिक्र किया है।
वहीं अनंत सिंह को मिले पैरोल को लेकर भी बिहार में राजनीति तेज हो गई है। अनंत सिंह की पैरोल पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है, जो कि खुद पैरोल पर है। अब एक व्यक्ति की रिहाई के बारे में क्या कहा जाए, सभी जानते हैं कि यह सरकार कितने एहसानों के बाद बनी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2024 4:39 PM IST