राजनीति: बिहार जदयू के सांसद संजय झा और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया मतदान
पटना, 7 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के सांसद संजय झा तथा भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी वोटिंग की।
राज्यसभा सांसद संजय झा अपनी मां के साथ झंझारपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से भी घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।
इधर, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिला सुपौल में मतदान किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने सुपौल स्थित आवास के नजदीक के मतदान केंद्र संख्या 160 पर पर मतदान किया।
शाहनवाज हुसैन ने मतदाताओं से अपील की कि वो मतदान अवश्य करें। यह न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है, बल्कि राज्य और देश के निर्माण में इसके बिना सहभागिता असंभव है।
उन्होंने कहा कि बेहतर राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी मतदाता समय पर मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डालें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 11:11 AM IST