धर्म: राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम, प्रथम तल पर बनेगा राम दरबार नृपेंद्र मिश्रा

राम मंदिर परिसर में ऑडिटोरियम, प्रथम तल पर बनेगा राम दरबार  नृपेंद्र मिश्रा
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्यों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर परिसर में एक ऑडिटोरियम बनने जा रहा है। ऑडिटोरियम के बनने का कार्य 15 दिन बाद शुरू हो जाएगा।

अयोध्या, 7 मई (आईएएनएस)। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्यों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर परिसर में एक ऑडिटोरियम बनने जा रहा है। ऑडिटोरियम के बनने का कार्य 15 दिन बाद शुरू हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में 500 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। ऑडिटोरियम में कुछ विशेष निर्माण भी होंगे। बाहर से आने वाले विशिष्ट साधु संतों के निवास के लिए भी ऑडिटोरियम में व्यवस्था होगी। ऑडिटोरियम का नक्शा बन कर तैयार हो गया है, इस समय जमीन का टेस्ट चल रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा, ऑडिटोरियम का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करेगा।

उन्होंने आगे बताया कि मंदिर का निर्माण 2024 में पूरा हो जाएगा। मंदिर के बगल में बनने वाले सात मंदिर भी 2024 तक बनाने की योजना है। मेरे सामने जो निर्माण को लेकर चुनौती है, वो परकोटा की है। उसको 2024 तक पूर्ण करने का प्रयास है। हो सकता है कि उसमें तीन माह का और समय देना पड़े। क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं हो।

चेयरमैन ने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार बनाया जाएगा। राम दरबार का आर्ट वर्क वासुदेव कामत करेंगे, इस समय वासुदेव कामत परकोटे पर म्यूरल बनाने का काम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story