लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव भारत माता और विदेशी मां के सपूत के बीच है मोहन यादव
भोपाल, 7 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान को लेकर भाजपा पर किए जा रहे हमलों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यह लोकसभा चुनाव भारत माता के सपूत और विदेशी मां के सपूत का है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि यह चुनाव दो लोगों के बीच है, एक भारत माता के सपूत नरेंद्र मोदी हैं और दूसरे विदेशी मां के सपूत हैं। जिन्होंने अपने जीवन में न गरीबी देखी और न कष्ट देखा। लगभग साठ साल से ज्यादा उनके परिवार ने राज किया।
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की दुहाई देते हुए आरोप लगा रहे हैं कि संविधान खतरे में है, संविधान बदल देंगे, जबकि संविधान में सौ से ज्यादा संशोधन नेहरू खानदान ने किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 3:42 PM IST