अपराध: झारखंड हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा- रांची में क्यों नहीं पकड़े जा रहे ड्रग्स कारोबार के किंगपिन?
रांची, 7 मई (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में ड्रग्स के कारोबार को लेकर गहरी चिंता जताई है। कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि पुलिस ड्रग्स कारोबार के किंगपिन तक नहीं पहुंच पा रही है।
कार्रवाई के नाम पर जिन लोगों को पकड़ा जा रहा है, वे छोटे-मोटे लोग हैं। अवैध कारोबार के बड़े सूत्रधार अब भी छुट्टा घूम रहे हैं। उनकी जड़ों तक पहुंचना जरूरी है। कोर्ट ने इस मामले में सीआईडी के डीजी को एक्शन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच ने रांची में ड्रग्स के कारोबार पर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पिछले महीने स्वतःसंज्ञान लिया था और रांची के एसएसपी को इस पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था।
इसी मामले में मंगलवार को आगे सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि रांची के जिन थाना क्षेत्रों में ड्रग्स की बिक्री चल रही है, वहां के थाना इंचार्ज ने कोई कार्रवाई की या नहीं? अगर नहीं तो उनके खिलाफ क्या एसएसपी ने कोई कार्रवाई की?
इस मामले में कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी राज्य की पुलिस एजेंसी के साथ मिलकर अभियान चलाने का कहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 5:39 PM IST