लोकसभा चुनाव 2024: चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पलटवार
कालाहांडी, 8 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमलों को लेकर सियासत जारी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादास्पद बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
बुधवार को ओडिशा के कालाहांडी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति पर भरोसा करती है। हाल ही में कुछ आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में हमारे रक्षा बलों के काफिले पर हमला किया। जिसे पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी स्टंट करार दिया था। क्या हम अपनी सेना के जवानों पर हमला करवाएंगे? ये लोग देश की सुरक्षा और सम्मान के साथ क्या करना चाह रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा कि पहले देश भर के लगभग हर राज्य में आतंकवादी हमले होते थे। हमारी सरकार आने के बाद आतंकवाद की कुछ छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर देश में आतंकवाद लगभग बंद हो गया। यह भी एक आतंकवादी कृत्य था। हमले में हमारी वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया। लेकिन, हमारे रक्षा बलों ने अपनी वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए जल्द ही दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
-- आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2024 4:08 PM IST