राजनीति: भाजपा ने देश में हिंदुओं की आबादी घटने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा ने देश में हिंदुओं की आबादी घटने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा ने वर्ष 1950 से 2015 के बीच देश में हिंदुओं की आबादी में 7.82 प्रतिशत की कमी होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि दशकों तक इस देश पर राज करने वाली कांग्रेस के कारण देश में हिंदुओं की यह हालत हो गई है और अगर उन्हें छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं होगा।

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भाजपा ने वर्ष 1950 से 2015 के बीच देश में हिंदुओं की आबादी में 7.82 प्रतिशत की कमी होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि दशकों तक इस देश पर राज करने वाली कांग्रेस के कारण देश में हिंदुओं की यह हालत हो गई है और अगर उन्हें छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं होगा।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने देश में हिंदुओं की आबादी घटने से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.8 प्रतिशत कम हो गई। मुस्लिम आबादी 43 प्रतिशत की दर से बढ़ी। दशकों के कांग्रेस शासन ने हमारे साथ यही किया। उन्हें छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं होगा।"

दरअसल, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी किए एक अध्ययन रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत में वर्ष 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत कम हो गई है। जबकि इन्हीं वर्षों के दौरान देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 1951 में हुई जनगणना के अनुसार, भारत में हिंदुओं की आबादी 84.68 प्रतिशत थी जो वर्ष 2015 में घटकर 78.06 प्रतिशत पर आ गई। यानी इस दौरान देश में हिंदुओं की आबादी में 7.82 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। जबकि 1951 की जनगणना के अनुसार, देश में मुस्लिम आबादी 9.84 प्रतिशत थी जो 2015 में बढ़कर 14.09 प्रतिशत हो गई यानी 1950 से 2015 के बीच देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2024 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story