राजनीति: सैम पित्रोदा के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, देश से माफी मांगें सोनिया, राहुल
बेगूसराय, 9 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को इतनी बड़ी गाली दी, वह उनके इस्तीफे से नहीं मिटने वाली है। इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे तो लगता है कि ये दोनों मिलकर भारत को खत्म ही कर देना चाहते हैं। कभी हिंदू-मुसलमान के नाम पर, कभी उत्तर भारत, दक्षिण भारत के नाम पर और अब रंगभेद के नाम पर देश को गाली देना भारत का अपमान है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।"
पित्रोदा ने भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं, साथ ही दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं।
इस बयान के बाद देश में विवाद इतना बढ़ गया कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा ने इस्तीफा दे दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2024 11:07 AM IST