लोकसभा चुनाव 2024: बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए निकले निशिकांत दुबे
देवघर, 10 मई (आईएएनएस)। झारखंड में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी सांसद निशिकांत दुबे ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद वो नामांकन करने के लिए निकल गए।
दुबे ने कहा, "मैंने वादा किया था कि यदि में सांसद बना तो देवघर से गोड्डा को रेल लाइन से जोड़ेंगे और यह वादा हमने पूरा किया और आज ट्रेन से देवघर स्टेशन से गोड्डा के लिए जाएंगे और नामांकन करेंगे।"
उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रेन की बात नहीं है, हजारों करोड़ रुपए का काम गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।
जीत के मार्जिन को लेकर पूछे जाने पर निशिकांत दुबे ने बताया कि पूरे झारखंड में सबसे अधिक मार्जिन से जीतेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को भाजपा की बी टीम कहती है, लेकिन वही कांग्रेस तेलंगाना में मिलकर लड़ते हैं, जम्मू कश्मीर में साथ निभाते हैं और गोड्डा में उन्हें बी टीम कहते हैं। सभी का एक ही मकसद है, मुस्लिम राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी हिन्दुओं के साथ सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का काम कर रही है।
निशिकांत दुबे गोड्डा से चौथी बार नामांकन करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। गोड्डा में 1 जून को मतदान होना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 11:11 AM IST