आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला मित्र काजल आज से पुलिस रिमांड पर, खुलेंगे कई राज
ग्रेटर नोएडा, 10 मई (आईएएनएस)। स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला मित्र काजल झा से पुलिस शुक्रवार को दोबारा पूछताछ करेगी। कोर्ट ने काजल झा की 24 घंटे की रिमांड पुलिस को दी है जो 10 मई शुक्रवार दिन में 12 बजे से शुरू होकर शनिवार दिन में 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान पुलिस पैसों के लेनदेन के मामले में काजल झा से पूछताछ कर कई अहम जानकारी भी जुटाएगी।
बताया जा रहा है कि रवि काना और स्क्रैप के पूरे कारोबार का हिसाब किताब काजल के पास ही होता था। रिमांड के दौरान रवि काना और उसके साथियों की प्रॉपर्टी के बारे में काजल से पूछताछ होगी।
इससे पहले भी पुलिस एक बार काजल को रिमांड पर ले चुकी है और उसके फ्लैट से प्रॉपर्टी के अहम दस्तावेज बरामद भी हुए। अब काजल झा को दोबारा रिमांड पर लिया गया है।
माना जा रहा है कि पैसों के बंटवारे और प्रॉपर्टी को लेकर कई अहम खुलासे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि काजल झा के पास ही रवि कान्हा के लेनदेन से जुड़े हिसाब किताब का पूरा काला चिट्ठा मौजूद है, जिसमें कई सफेदपोशों, अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद काजल झा को जेल से लेकर पुलिस अपने सेफ हाउस ले जाएगी।
दरअसल, स्क्रैप माफिया रवि काना की रिमांड बीते सोमवार को खत्म हो गई। कोर्ट ने रवि काना की 5 दिन और काजल झा की 1 दिन की रिमांड पुलिस को दी थी, जो 1 मई से शुरू होकर 6 मई को खत्म हुई। इस दौरान रवि काना से पुलिस ने कई सवाल पूछे थे। उसके पॉलिटिकल कनेक्शन समेत अन्य संबंधों को खंगाला गया था। इस दौरान पुलिस रवि काना को देहरादून तक लेकर गई थी।
पुलिस को रवि काना की दिल्ली में कोठी समेत अन्य संपत्ति का पता चला है। काजल झा के जेपी ग्रीन आवास पर मिले प्रॉपर्टी के अहम डॉक्यूमेंट्स को भी पुलिस अहम सबूत मान रही है।
रिमांड के दौरान जब काना को पुलिस देहरादून में उसके आवास ले गई थी तो वहां पर पुलिस को 10 लाख कैश, 9 ट्रकों की जानकारी मिली थी।
गौरतलब है कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा का थाईलैंड से प्रत्यर्पण होने के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 12:04 PM IST