लोकसभा चुनाव 2024: काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने दाखिल किया नामांकन
काराकाट, 10 मई (आईएएनएस)। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान, उनके कई समर्थक मौजूद रहे।
उपेंद्र कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने से पहले सासाराम में मां तारा चंडी धाम, पायलट धाम में पूजा अर्चना की और करगहर मोड़ सासाराम मजार पर चादर चढ़ाई। उसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें यहां की जनता का समर्थन जिस तेजी से मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि वो इस बार जीत का परचम लहराने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर चल रहे हैं और हम भी उनके इसी सिद्धांत को आगे बढ़ा रहे हैं। नामांकन दाखिल करते समय सभी कार्यकर्ता उनके साथ रहे। इस दौरान, सभी लोग उनकी हौसला अफजाई करते दिखे।“
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एकतरफा लड़ाई है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित है। उनका मुकाबला इंडिया महागठबंधन के राजाराम सिंह कुशवाहा से है। हालांकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने यहां से पर्चा भर कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा साल 2014 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि साल 2019 में महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर काराकाट सीट से वे हार गए थे। यहां इस बार एक जून को मतदान होना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 4:41 PM IST