लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में कांग्रेस को झटका, प्रवक्ता विनोद शर्मा ने छोड़ी पार्टी
पटना, 11 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार कांग्रेस को झटका लगा है। पार्टी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध का एक पत्र पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी भेजा है, जिसमें पार्टी छोड़ने के कई कारण गिनाए हैं।
शर्मा ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा है, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा प्रवक्ता एवं सह संयोजक मीडिया भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पद से इस्तीफा देता हूं।"
पत्र में उन्होंने आगे कारणों का जिक्र करते हुए लिखा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत के लिए राजद के सामने घुटने टेक दिए तथा भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले को दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया, इनकी मंशा स्पष्ट है।
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों आगे बढ़ाना चाहती है। जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है, इस कारण वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य सहित सभी सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
शर्मा पहले बिहार भाजपा के प्रवक्ता थे और कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 1:28 PM IST