राजनीति: पटना में पीएम मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए हवन
पटना, 11 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं, जहां वो एक रोड शो करेंगे। उनका रोड शो बेली रोड से शुरू होकर डाक बंगला तक जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए हवन कीर्तन शुरू हो गया है।
रोड शो को सफल बनाने के लिए कहीं हवन-पूजन तो कहीं पूजा आरती की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने पटना में पीएम मोदी की रैली से पहले हवन पूजन किया, जिसमें 31 बाल ब्राह्मण शामिल हुए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने बताया, “प्रधानमंत्री के आने से पहले वातावरण की शुद्धि के लिए यह हवन रखा गया है, ताकि इंडी गठबंधन के वायरस को पटना से समाप्त किया जाए।“
राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड शो कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। वैसे तो कई प्रधानमंत्री पटना आकर चुनावी सभाएं कर चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं।
बता दें कि पटना पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे राजभवन जाएंगे। राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वो सीधा राजभवन से बेली रोड जाएंगे, जहां से उनके रोड शो का आगाज होगा।
बेली रोड पर स्थिति हाईकोर्ट के पास बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पीएम मोदी माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वो इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी डाक बंगला चौराहे पर पहुंचेंगे, जहां उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। फिर कदमकुआं के रास्ते होते हुए प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक आकर खत्म होगा।
पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना में यातायात की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 1:35 PM IST