राजनीति: सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले रेवंत रेड्डी पर शहजाद पूनावाला का बड़ा हमला

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले रेवंत रेड्डी पर शहजाद पूनावाला का बड़ा हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा ‘पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा ‘पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कह रहे हैं कि पुलवामा में अटैक हुआ कि नहीं, उन्हें पता नहीं। कांग्रेस हमेशा से सेना के मनोबल पर सवाल खड़ा करती आई है। कांग्रेस ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली बताया, तो कभी बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कहा इसमें चील कौए मरे। सेना को सड़क का गुंडा बताया, कांग्रेस ने हमेशा से ही सेना के मनोबल को तोड़ने वाला बयान दिया है।“

उन्होंने कहा, “अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि यह संयोग नहीं, बल्कि सोचा समझा प्रयोग है। यह एक प्रकार का वोट बैंक का उद्योग है। कांग्रेस लगातार पाकिस्तान का समर्थन कर उसे हर मामले में क्लीन चिट दे रही है। कसाब को लेकर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि करकरे को कसाब ने नहीं मारा। इसके बाद चन्नी जी ने पुंछ हमले को स्टंटबाजी बताकर भारत पर ही दोष मढ़ दिया। इस तरह उन्होंने पाकिस्तान को फिर से क्लीन चिट दे दी। राजा वडिंग ने पुलवामा पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी।“

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलवामा अटैक पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है। आखिर आईबी क्या कर रही है? इंटेलिजेंस नेटवर्क क्या कर रहा है?

रेवंत रेड्डी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर राजनीतिक फायदा प्राप्त किया। मेरा मोदी जी से यही सवाल है कि आखिर पुलवामा अटैक क्यों हुआ? आपने इसे क्यों होने दिया? देश की सुरक्षा पर आप क्या कर रहे हैं? आपने आईबी और रॉ जैसी खुफिया एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? इससे आपकी विफलता सामने आती है।“

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं, किसी को पता भी नहीं है आज तक। आंतरिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story