आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाटर टैंक में मिले महिला के शव मामले में मां-बेटा गिरफ्तार

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाटर टैंक में मिले महिला के शव मामले में मां-बेटा गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनो मां-बेटे हैं। मृतक महिला बेटे के साथ उसकी पत्नी का नाम रख कर रह रही थी।

ग्रेटर नोएडा, 11 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनो मां-बेटे हैं। मृतक महिला बेटे के साथ उसकी पत्नी का नाम रख कर रह रही थी।

दरअसल, 6 मई को पुलिस को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एम ब्लॉक के ऊपर बने सीमेंटेड वाटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना मिली थी। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

प्रारम्भिक जांच व पड़ोसियों से पूछताछ में महिला की शिनाख्त कौशल के रूप में हुई जो कपिल नामक शख्स की पत्नी है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कौशल अपने मायके में बिल्कुल सुरक्षित और सकुशल मौजूद है।

कौशल ने पुलिस को बताया कि वो कपिल से झगडे़ व पारिवारिक कलह के चलते करीब 1 साल से अलग अपने मायके में रह रही है। कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली और उसी के साथ रह रहा है।

इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने जांच करते हुए मृतका की शिनाख्त पूनम यादव के रूप में की जो 2015 से कपिल के साथ रह रही थी। ये दोनो पति-पत्नी बनकर रह रहे थे।

पूनम के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति और मां की तलाश शुरू कर दी।

थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त कपिल और उसकी मां सुमित्रा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतका पूनम यादव, कपिल और उसकी मां सुमित्रा के साथ गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी एम ब्लॉक एफ एफ-53 में रहती थी। 5 मई की देर रात पूनम का कपिल व उसकी मां से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान कपिल ने मृतका पूनम को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला पकड़ कर सिर को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान सुमित्रा ने मृतका के पैर पकड़ रखे थे।

पूनम की मृत्यु हो जाने के बाद दोनों ने शव को छिपाने के लिए उसे तीसरी मंजिल पर बने पानी के टैंक मे छिपा दिया और फरार हो गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story