राष्ट्रीय: देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भाजपा के एक और विधायक ने उठाए सवाल
देहरादून, 12 मई (आईएएनएस)। देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भाजपा के ही विधायक सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में भाजपा विधायक खजान दास ने सवाल उठाते हुए इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा था। अब एक और विधायक ने सवाल उठाया है।
भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह से काम होना चाहिए था, वैसा काम नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि काम को सही तरीके से नहीं किया गया है।
दरअसल, देहरादून स्मार्ट सिटी का काम जून 2024 तक पूरा होना है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। सवाल यह भी है कि क्या लापरवाही करने वालों के खिलाफ सरकार कोई एक्शन लेगी।
इससे पहले भाजपा विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी में हो रहे काम को लेकर शिकायत की थी। उनकी शिकायत के बाद दूसरी कंपनी को टेंडर दे दिया गया था। लेकिन, शिकायत की जांच नहीं कराई गई थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि जिस कंपनी को बाद में टेंडर दिया गया, वह भी काम को गति नहीं दे पा रही है। इस मामले की जानकारी भी उन्होंने अधिकारियों को दी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2024 1:42 PM IST