राष्ट्रीय: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, विकास कार्यों का लिया जायजा

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, विकास कार्यों का लिया जायजा
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

केदारनाथ, 12 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

केदारनाथ पहुंचने पर उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया और फिर तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मुलाकात की। इसके बाद बाबा केदार के दर्शन किए।

उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और विश्व एवं जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा।

पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बाबा के धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उन्होंने सभी लोगों से सामूहिक प्रयास करने की भी अपील की।

जिलाधिकारी ने उन्हें विभिन्न चरणों में केदार घाटी में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी।

केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में योगदान दे रहे स्वच्छता कर्मचारियों, डॉक्टर्स की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के लोगों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2024 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story