अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने मुलिनो को पनामा का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी
बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में जोस राउल मुलिनो को पनामा का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई संदेश भेजा।
शी ने कहा कि जून 2017 में चीन और पनामा ने दोनो देशों के संबंधों का नया अध्याय जोड़ा। करीब सात साल में दोनों देशों के संबंधों का तेज विकास हुआ और भारी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिसने दोनों देशों की जनता को ठोस लाभ पहुंचाया।
तथ्यों से साबित होता है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना दो देशों के मूल हित में है। चीन-पनामा संबंधों को मजबूत करना और एक चीन सिद्धांत पर कायम रहना दोनों देशों के विभिन्न जगतों की व्यापक सहमति बन चुका है।
शी ने कहा कि मैं निर्वाचित राष्ट्रपति मुलिनो के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान कर चीन-पनामा संबंधों के निरंतर व गहरे विकास का मार्दगर्शन करने को तैयार हूं, ताकि दोनों देशों की जनता को और अधिक लाभ मिले।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2024 2:50 PM IST