लोकसभा चुनाव 2024: देश ने तय कर लिया है कि 'अबकी बार 400 पार' से आएंगे मोदी जयराम ठाकुर

देश ने तय कर लिया है कि अबकी बार 400 पार से आएंगे मोदी  जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अभी देश में चुनाव चल रहे हैं। लेकिन, देशवासियों ने तय कर लिया है कि अबकी बार 400 पार। अभी चुनावी परिणाम आने में लंबा समय है। लेकिन, दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों में होड़ मची है कि शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले उनके देश में आएं।

शिमला, 12 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अभी देश में चुनाव चल रहे हैं। लेकिन, देशवासियों ने तय कर लिया है कि अबकी बार 400 पार। अभी चुनावी परिणाम आने में लंबा समय है। लेकिन, दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों में होड़ मची है कि शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले उनके देश में आएं।

उन्होंने कहा कि यह देश की राजनीति में पहली बार हो रहा है कि किसी नेता के प्रति समय के साथ-साथ भरोसा बढ़ता जा रहा है। प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चल रही है। हर बार के चुनाव में देश के लोग नरेंद्र मोदी को और ज़्यादा स्नेह और समर्थन देते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया है। देश के लोग आज सोचते हैं कि ऐसा नेतृत्व हमें पहले क्यों नहीं मिला।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं कि चलते संस्थान बंद करना भी हिम्मत का काम है। 10 हजार युवाओं को एक झटके में नौकरी से निकाल दिया। इसी चौड़ा मैदान में हजारों युवा महीनों तक बर्फ और बरसात में अनशन करते रहे। अपनी नौकरी के परिणाम जारी करने के लिए इस चौड़ा मैदान पर महीनों डेरा डाला। लेकिन, सरकार ने धरना देने पर ही रोक लगा दी। प्रदेश सरकार बहुमत खो चुकी और जनता की नजर में भी गिर गई है। जिस तरह से कांग्रेस का विलोपन हो रहा है, आने वाले समय में कांग्रेस खोजे नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए महिलाओं का किराया आधा किया, बिजली और पानी का बिल माफ लिया। हिमकेयर से 5 लाख का निशुल्क इलाज दिया, सहारा योजना दी, दुख इस बात का है कि गारंटी देने वाली सरकार ने यह सभी सुविधाएं बंद कर दी है। कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है। अब हिमाचल के लोगों की बारी है, ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करिए। सड़कों, अस्पतालों, स्कूलों का काम रुका पड़ा है। हिमकेयर से इलाज रुक गया है। पेंशन रुक गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में भारत ने एक ऐतिहासिक विकास यात्रा देखी, आने वाले समय में यह यात्रा इसी तरह से जारी रखने के लिए पीएम मोदी को हिमाचल से भारी संख्या में समर्थन देना है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के चलते हिमाचल की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज हिमाचल में फोर लेन सड़कें हैं, एम्स जैसे संस्थान हैं तो अटल टनल जैसी सुरंग के अलावा दर्जनों सुरंगें हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2024 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story