लोकसभा चुनाव 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील
सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस चरण के लिए सीएम योगी, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और सपा ने लोगों से मतदान की अपील की है।

लखनऊ, 13 मई (आईएएनएस)। सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस चरण के लिए सीएम योगी, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और सपा ने लोगों से मतदान की अपील की है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा चुनाव-2024 का आज चौथा चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'विरासत और विकास' के लिए, देश की 'सुरक्षा व सम्मान' के लिए, 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग जरूर करें। अर्थात् 'पहले मतदान फिर जलपान' का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव।"

उन्होंने आगे लिखा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है। आपकी तरक्की के बंद दरवाजे सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।

समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, पहले मतदान, फ़िर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का चौथा चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मतदान अवश्य करें। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जय हिन्द।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 8:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story