लोकसभा चुनाव 2024: बिहार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डाला वोट, एक वोट की बताई कीमत
बेगूसराय, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार में चौथे चरण का तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बड़हिया पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की।
सिंह सुबह बड़हिया मतदान केंद्र संख्या -34 पहुंचे और वोट डाला। मतदान के बाद मुंगेर लोकसभा, बेगुसराय लोकसभा सहित पूरे बिहार और भारत के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए घर से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा, "आपका एक वोट (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को चार सौ के पार ले जाएगा, जिससे गरीबों को ताकत मिलेगी।"
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने दावा किया कि मुंगेर और बेगूसराय में बहुत अच्छी तस्वीर है। बिहार की 40 की 40 सीट पीएम मोदी की झोली में जाएगी।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को पटना में रोड शो के जरिए जनता से सीधे अपील की है और उसका असर अब दिखने लगा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 9:15 AM IST