आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: कोटा में नीट की तैयारी कर रहा बिहार का छात्र लापता, नोट बरामद
कोटा, 13 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। छात्र अमन कुमार सिंह (19) बिहार का निवासी है।
पुलिस ने अमन के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है और उसकी तलाश जारी है। यह मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है। छात्र बूंदी रोड के एग्जॉटिका गार्डन के पीछे स्वर्ण विहार में नीट की तैयारी की कोचिंग कर रहा था।
छात्र के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने नीट की परीक्षा अच्छा नहीं जाने की बात कही है। इसी के साथ उसने लिखा है कि उसे बैराज के पास खोज लिया जाए।
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया, "लापता 19 साल के छात्र का नाम अमन कुमार सिंह है। वह बिहार का रहने वाला है। दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। कमरे से बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी है। रविवार तड़के करीब दो से ढाई बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया। छात्र की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों को सूचना दे गई है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 10:37 AM IST