लोकसभा चुनाव 2024: सीएम चंपई ने परिवार के साथ पहुंचकर डाला वोट

सीएम चंपई ने परिवार के साथ पहुंचकर डाला वोट
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को सिंहभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक झिलिंग गोडा गांव पहुंचकर वोट डाला। सीएम का गांव सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत आता है। वह अपने परिवार के लोगों के साथ उत्क्रमित मध्‍य विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

चाईबासा, 13 मई (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को सिंहभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक झिलिंग गोडा गांव पहुंचकर वोट डाला। सीएम का गांव सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत आता है। वह अपने परिवार के लोगों के साथ उत्क्रमित मध्‍य विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

उन्होंने मताधिकार के इस्तेमाल के बाद कहा कि जनता अब अपने वोट की कीमत जानती है। वह परिवर्तन के लिए मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। लोग उत्साहित दिख रहे हैं।

इधर, इस सीट पर झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी ने चक्रधरपुर में कार्मेल बालिका गर्ल्स स्कूल स्थित बूथ नंबर 219 पर मताधिकार का इस्तेमाल किया। वह इस बूथ पर वोट डालने वाली सबसे पहली मतदाता थीं। उनके साथ उनके पुत्र उदय मांझी और परिवार के अन्य सदस्य भी वोट डालने पहुंचे थे।

सिंहभूम सीट पर झामुमो की जोबा मांझी और भाजपा की गीता कोड़ा के बीच मुकाबला है। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story