लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने परिवार के साथ वोट डाला, कहा- मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने परिवार के साथ वोट डाला, कहा- मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।

चाईबासा, 13 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।

अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ सुबह 9.30 बजे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और आधे घंटे तक कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया।

वोट डालने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि वोटरों का उत्साह बता रहा है कि इस बार वे विकसित भारत के लिए मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति के वोट की कीमत एक बराबर है।

बता दें कि अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे तक खूंटी में 12.20, लोहरदगा में 10.97, पलामू में 11.47 और सिंहभूम में 12.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story