लोकसभा चुनाव 2024: अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पर्चा भरा।

हमीरपुर, 13 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पर्चा भरा।

नामांकन दाखिल करने से पहले अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह हमीरपुर डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे।

नामांकन के दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने चुनावी अभियान को धार दिया। इसी कड़ी में उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की दस सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पांचवीं बार मुझ पर भरोसा कर हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया। प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी और देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story