लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली कांग्रेस ने बनाए तीन वॉर रूम, चुनाव प्रचार को मिलेगी धार
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के रण में तमाम राजनीतिक दलों ने अब अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। तमाम राजनीतिक दल इन दिनों अपनी रणनीति बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने देश की राजधानी दिल्ली में वॉर रूम बनाए हैं।
कांग्रेस ने चुनाव कैंपेन को धार देने के लिए सोशल मीडिया वॉर रूम बनाए हैं। पार्टी की ओर से तीन लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग वॉर रूम बनाए गए हैं।
दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि वॉर रूम के माध्यम से पार्टी के कैंपेन को और मजबूत किया जाएगा। हमें हमारे मुद्दे और मोदी सरकार की नाकामी को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाया जाएगा।
बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सात में से चार लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 4:50 PM IST