राजनीति: ‘आप-कांग्रेस’ पर सीएम हिमंता का कटाक्ष, कहा- दोनों इलू-इलू कर रहे हैं
पटियाला, 13 मई (आईएएनएस)। पंजाब में ‘एक-दूसरे’ के खिलाफ और दिल्ली में ‘एक साथ’ चुनाव लड़ने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया है।
सीएम हिमंता सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों ही पार्टियों की जमकर खिंचाई की।
उन्होंने कहा, “पंजाब में ‘आप’ और ‘कांग्रेस’ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही है, जबकि दिल्ली में दोनों इलू-इलू कर रहे हैं। यह कितनी बड़ी नौटंकी हो रही है। यहां (पंजाब) दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ हैं और दिल्ली में साथ मिलकर इलू-इलू कर रहे हैं।“
हिमंता ने आगे कहा, “राहुल गांधी कह रहे हैं कि केजरीवाल मेरे बाप हैं और केजरीवाल कह रहे हैं कि राहुल मेरे बेटे हैं, लेकिन पंजाब में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह ड्रामा नहीं तो और क्या है? यह पूरा ड्रामा है। दोनों इंडी गठबंधन से होने के दावे करते हैं, लेकिन पंजाब में आकर दोनों कहते हैं कि हम अलग-अलग हैं। यह किस तरह का ड्रामा कर रहे हैं ये लोग? आप बोलिए, हम एक साथ हैं या कहिए कि हम साथ नहीं हैं।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 5:50 PM IST